1-प्रतिनिधि, जोगबनी राजद फारबिसगंज प्रखंड के सांगठनिक चुनाव वर्ष 2025-28 के निर्वाचन को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कमाले हक ने की. बैठक में उपस्थित सभी सांगठनिक पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, डेलीगेट सदस्यों ने मिलकर सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से जोगबनी नगर अध्यक्ष पद के लिए विकास कुमार विक्की के नाम का प्रस्ताव दिया. जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसहमति से स्वीकार कर लिया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास कुमार को उनके पद का प्रमाण पत्र सौंपा. इस मौके पर राजद नेता मंडल अविनाश आनंद, सहायक प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सतीश मेहता, आयुष अग्रवाल, अशोक पासवान, राजकुमार, सरोज यादव, इरशाद राजद सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

