भरगामा. रामपुर आदि पंचायत के वार्ड संख्या 02 के 110 वर्षीय वयोवृद्ध समाजसेवी बद्री झा का निधन हो गया. उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गयी. ग्रामीणों की आंखें नम हो गई. क्योंकि बद्री झा को समाज में एक मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत व सम्मानित बुजुर्ग के रूप में जाना जाता था. परिजनों के अनुसार स्व झा अपने पीछे एक पुत्र व पांच पुत्रियां छोड़ गये हैं. वे लंबे समय से उम्रजनित बीमारियों से ग्रसित थे. बद्री झा पूर्व में हिंदूवादी विचारधारा से जुड़े हुए थे और राम जन्मभूमि अयोध्या आंदोलन से उनका विशेष लगाव था. वे गांव में हमेशा धार्मिक व सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

