फारबिसगंज. शुक्रवार को एसडीओ रंजीत कुमार रंजन व एसडीपीओ मुकेश कुमार साह के संयुक्त नेतृत्व में शहर में ना केवल गहन वाहन जांच अभियान चलाया गया. बल्कि सड़क के किनारे फुटपाथ पर व सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ भी अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया. इस क्रम में अन्य कनीय पदाधिकारियों व पुलिस बलों के साथ शहर के सुभाष चौक, मार्केटिंग यार्ड मोड़, सदर रोड, रेफरल अस्पताल मोड़, स्टेशन चौक, पटेल चौक, रानीगंज रोड सहित अन्य स्थानों पर गहन वाहन जांच अभियान चलाया. वाहन जांच अभियान के दौरान बिना लाइसेंस, हेलमेट, जूता व बिना नंबर प्लेट, बिना लाइसेंस के ऑटो, टोटो व अन्य चार चक्का वाहन चलाने वालों को ऑनलाइन फाइन कर जुर्माना वसूल किया. वहीं सीट बेल्ट नहीं लगा कर चार चक्का वाहन चलाने वालों का भी ऑनलाइन फाइन कर जुर्माना का राशि वसूल किया. बताया जाता है कि सघन वाहन जांच अभियान के दौरान ऑनलाइन फाइन कर 05 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया. वहीं शहर के सड़क के किनारे स्थित फुटपाथ व सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. अतिक्रमण करने वालों से नप प्रशासन ने 09 हजार रुपये की राशि जुर्माना के रूप में वसूल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

