फारबिसगंज. शहर के तेरापंथ भवन के महाप्रज्ञ ध्यान कक्ष में 29 व 30 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्सव कार्निवल 2025 के लिए एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कार्निवल से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये व कार्यकर्ताओं को उनका कार्य भार सौंपा गया. जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष भी तेरापंथ महिला मंडल व कन्या मंडल द्वारा तेरापंथ भवन के साधना श्री परिसर में प्ले एंड प्लैटर श्री उत्सव कार्निवल का आयोजन हुआ था. सामाजिक उत्थान को मद्देनजर रखते हुए इस बार भी तेरापंथ महिला मंडल ने इस तरह के कार्निवल को आयोजन करने का एक बार फिर निर्णय लिया है. महिला मंडल की अध्यक्षा समता दुगड़ ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से समाज सशक्त बनता है. जो महिला वर्ग घर में रहकर कुछ काम करती है. उन्हें सबके सामने आने का एक मौका मिलता है. पुराने साल को विदा करते हुए नये साल के स्वागत के लिए मनोरंजन की सभी सुविधाएं इस कार्निवल में उपलब्ध रहेगी. इस कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन मुख्य पार्षद वीणा देवी के हाथों होगा. इस उत्सव कार्निवल की संयोजिका समता बोथरा व अंजू बैद ने इस कार्निवल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसमें तरह-तरह के शाॅपिंग स्टाॅल लगाये जा रहे हैं. तरह-तरह के रोचक गेम्स काउंटर व सिलीगुड़ी से प्रसिद्ध कैटरर्स के द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

