बथनाहा (अररिया). अमौना वार्ड 20 में नाला का निर्माण नगर परिषद जोगबनी के द्वारा किया जा रहा है. पानी निकासी के लिए बनाए जा रहे नाला निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है. मानक को ताक पर रख कर संवेदक अपने हिसाब से नाला का निर्माण कार्य करा रहे हैं. नाला का निर्माण तीन नंबर टुकड़े ईंट व लोकल बालू से कराया जा रहा है. नाला के निर्माण में सीमेंट भी मानक के अनुरूप नही लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि सही सामग्री नहीं लगाने से नाला निर्माण के साथ हीं ध्वस्त होने लगता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद जोगबनी के द्वारा नाला का निर्माण तो कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण में सामग्री दोयम दर्जे का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं नाला निर्माण बोर्ड भी कार्यस्थल पर नहीं लगाया गया है. जिससे योजना एस्टीमेट का पता ग्रामीणों को नही चल पा रहा है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता मंयक कुमार ने बताया कि जेई को भेजकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करायी जायेगी, गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

