9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज में पंचायत समिति की बैठक में हंगामा

सीडीपीओ पर लगाये कई आरोप

हंगामे को दौरान मुखिया प्रिंस विक्टर व उपप्रमुख कलानंद सिंह हुए आमने-सामने परवाहा. शनिवार को रानीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में प्रखंड प्रमुख अंजुम आरा की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक का संचालन उपप्रमुख कलानंद सिंह ने किया. बैठक में बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग, बिजली विभाग, अंचल कार्यालय से संबंधित मामलों की समीक्षा सहित अधिकांश एजेंडों पर मुख्य रूप से समीक्षा की गयी. वहीं सीडीपीओ की कार्यशैली को लेकर मौजूद सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की. बैठक में बगुलाहा मुखिया प्रिंस विक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र नहीं चलने, टीएचआर वितरण में अनियमितता, आंगनबाड़ी केंद्र से प्रतिमाह रिश्वत लिये जाने के मामले को सदन में जोरदार ढंग से उठाया. जिसका समर्थन पंचायत समिति सदस्य राजेश मंडल, मुखिया प्रतिनिधि मो इजराइल, पंसस राजेश सिंह आदि ने जोरदार ढंग से किया. बैठक में मनरेगा पीओ, अंचल अधिकारी, बीईओ, कृषि विभाग के पदाधिकारियों का उपस्थित नहीं होने को लेकर मौजूद सदन के सदस्यों में काफी नाराजगी जताई. वहीं विशनपुर मुखिया सत्यनारायण सिंह ने स्वच्छता कर्मियों का अविलंब भुगतान की मांग की. वहीं भोड़हा के पंसस प्रतिनिधि मो फुरकान ने साल 2022 से 2025 तक के 12 अगलगी पीड़ितों को वर्षों गुजर जाने के बाद भी सरकारी मुआवजा नहीं मिलने का मुद्दा काफी जोर शोर से उठाया. वहीं वज्रपात में परमानंदपुर के दो बच्चे की मौत को 06 माह गुजर जाने के बाद भी मुआवजा नहीं मिलने का समस्या को मुखिया मो अरशद ने उठाया. जिस पर सदन के द्वारा जल्द पीड़ितों को सरकारी मुआवजा दिलवाने की बात कही गई. वहीं रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ रोहित कुमार के कार्यों का प्रतिनिधियों ने जमकर सराहा. वहीं सीडीपीओ के कार्यशैली से सदन के लगभग सदस्य नाराज दिखें. हंगामे को दौरान मुखिया प्रिंस विक्टर व उपप्रमुख कलानंद सिंह आमने-सामने हो गये. दोनों को शांत कराया गया. इस मौके पर बीडीओ रूबी कुमारी, प्रियंका कुमारी, सीडीपीओ संगीता कुमारी, रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ रोहित कुमार, बीएचएम प्रेरणा रानी वर्मा, अंचल प्रधान सहायक संजय कुमार यादव, मनरेगा कनीय अभियंता मो निसार, पंसस राजेश मंडल, मो जमील अख्तर,राजेश सिंह, मुखिया मो अरशद, मुखिया प्रतिनिधि बिनोद सिंह, अनमोल रजक, किशन शर्मा, बिनोद मेहता, डॉ महमूद आलम सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel