12- प्रतिनिधि, भरगामा
प्रखंड के भरना गांव में समाज सुधारक व तपोनिष्ठ संत कनिक साहेब की 12वीं पुण्य स्मृति दिवस पर प्रतिमा का अनावरण किया गया. सत्संग के दूसरे दिन रविवार को पटना साहिब के जत्थेदार रणजीत सिंह ने कहा कि परमात्मा अनंत ब्रह्मांड के मालिक है. प्रेम के बिना इंसान पशु के सामान है. उन्होंने कहा कि मानव बाहरी संपदा को ही सब कुछ समझता है. जबकि मानव के अंदर में ही सब कुछ विद्यमान है. बिहार महान विभूतियों कि धरती है. यह धार्मिक स्थल है. उन्होंने बिहार के हरियाली कि प्रशंसा की. संतमत के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने कहा कि सबों को अध्यात्म व ध्यान में आना चाहिए. समाज के लोगों को अपने जीवन के मूल्यों को समझना चाहिए राष्ट्र के सभी लोग सदाचारी हो जाय तो राष्ट्र समृद्ध होगा. संतों के कारण समाज में शांति है. कबीर मत के आचार्य जय स्वरूप साहेब ने कहा कि मानव को अच्छी संगति में रहकर सदैव अच्छा काम करना चाहिए. ताकि समाज उनकी यादों को चिरकाल तक संजोकर रख सके व उसी का जीवन सार्थक भी होता है जो देश व समाज के लिए जीता है. इस भव्य आयोजन को लेकर भरना गांव में हर्ष व उल्लास का माहौल बना रहा. प्रतिमा अनावरण समारोह के लिए विशाल पंडाल व आकर्षक तोरण द्वार लगाए गए हैं, जिससे पूरे गांव में उत्सव जैसी रौनक दिख रही है. आयोजक पूर्व जिप सदस्य व प्रदेश सचिव जदयू सत्यनारायण यादव का कहना है कि यह प्रतिमा न केवल संत कबीर के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है. बल्कि उनके विचारों व शिक्षाओं को समाज तक पहुंचाने का भी माध्यम बनेगी. सत्संग में विधान सभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, नरपतगंज विधायक जय प्रकाश यादव, जिप अध्यक्ष आफताब अजीम,पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता,प्राचार्य डॉ प्रो जयदेव प्रसाद यादव,संतमत के राष्ट्रीय महामंत्री दिव्य प्रकाश यादवेंदु,अजय अकेला,रानीगंज विधायक अचमित ऋषि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.————पीएम आवास प्लस योजना का सर्वे प्रारंभ
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिरा के वार्ड संख्या 12 मेंहदीपुर संन्यासी टोला में पीएम आवास प्लस योजना के तहत घर घर घूमकर योग्य लाभार्थियों का चयन करते हुए पीएम आवास प्लस योजना का सर्वे किया जा रहा है. जानकारी देते मुखिया जयकृष्ण सिंह ने बताया कि पीएम आवास योजना को लेकर आगामी 30 मार्च तक की तिथि निर्धारित है. इसे लेकर पंचायत के विभिन्न वार्डों में घर घर घूमकर निःशुल्क योग्य लाभार्थी का चयन किया जा रहा है. मौके पर पूर्व उप प्रमुख इंदुभूषण कुमार, पीआरएस मिथिलेश कुमार सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक विजय कुमार मंडल, हरिओम पासवान वार्ड सदस्य नारायण पांडे, सजेंद्र पासवान सहित लाभार्थी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है