8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेमौसम बारिश से हटिया रोड हुई कीचड़मय

लोगों का चलना हुआ मुश्किल

-5-प्रतिनिधि, अररिया झमाझम बारिश के बाद शहर के हटिया रोड का हाल बेहाल हो गया है. सड़क पर जगह-जगह कीचड़ जमा हो गया है. जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के बाद सड़क की हालत इतनी खराब हो गयी है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. कीचड़ से फिसलन की वजह से कई लोग गिरते गिरते बचे. शुक्रवार को भी यही नजारा देखने को मिला. जहां लोग कीचड़ के बीच घरेलू उपयोग में लाने वाले चीजों के लिए कीचड़ में ही बाजार करते नजर आये. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हर बारिश के बाद यही स्थिति बन जाती है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है. बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाता है. ड्रेनेज सिस्टम की खामियों के कारण हालत और बिगड़ जाती है. लोगों ने नगर परिषद से मांग की है कि सड़क की मरम्मत की जाये व जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये, ताकि हर बार बारिश के बाद ऐसी स्थिति से न गुजरना पड़े. ——— फसल काटने को लेकर मारपीट में घायल अररिया. अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के महिषाकोल वार्ड संख्या छह में मक्का फसल को काटने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में शुक्रवार को सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल युवक का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल युवक महीषाकोल निवासी लक्ष्मी प्रसाद यादव के पुत्र अरविंद कुमार यादव बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel