जोकीहाट. नगर पंचायत जोकीहाट हाइस्कूल चौक स्थित एक ऑटो मोबाइल दुकान की छत काटकर नकद समेत दो लाख रुपये से अधिक के सामान की सोमवार की रात चोरी हो गयी. मंगलवार की सुबह जोकीहाट पुलिस के अनि गोविंद राम घटनास्थल पर पहुंचे व तहकीकात की. जानकारी अनुसार रोज की तरह असहाब अपने दुकान बंद कर घर चले गये. मंगलवार की सुबह जब दुकान खोला, तब घटना की जानकारी दी. पीड़ित दुकानदार असहाब आलम, पिता जमील उद्दीन, ग्राम परमानपुर, पंचायत गिरदा, थाना जोकीहाट के रहने वाले हैं. दुकान खोला तो देखा कि सारा सामान अंदर में बिखरा पड़ा है. बहुत सारा सामान गायब है. छत का टीन कटा मिला, जिससे पता चला कि चोर ने छत के रास्ते दुकान में प्रवेश किया. चोरों ने नकद सहित दो लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी की है. दुकान में रखा सामान मोबिल 70 लीटर, टायर 30 पीस व नकदी 11 हजार रुपये की चोरी हुई है. पीड़ित दुकानदार ने लिखित सूचना जोकीहाट थाना में देकर चोरी की घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है. सूचना पर अनि गोविंद राम घटनास्थल पर पहुंचे व पीड़ित दुकानदार से आवश्यक पूछताछ की. पुलिस नगर पंचायत में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. वहीं जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

