12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रघुनाथपुर उत्तरी पंचायत में आग लगने से दो घर जले

प्रखंड क्षेत्र की रघुनाथपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड 15 में लगी अचानक आग से दो घर जल गये. इसमें एक मिल का घर व एक आवासीय घर शामिल है.

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र की रघुनाथपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड 15 में लगी अचानक आग से दो घर जल गये. इसमें एक मिल का घर व एक आवासीय घर शामिल है. आग लगने से दो लाख से ज्यादा की संपत्ति जलने का अनुमान है. इस घटना में आटा चक्की मिल, बिजली मोटर व धान जल गया. ग्रामीण व दमकल कर्मी के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया गया कि मिल घर में अचानक से आग लग गयी. आग ने बगल के एक आवासीय घर को भी अपने चपेट में ले लिया. पीड़ित ने बताया कि उसके मिल घर में अचानक आग लग जाने से आटा पीसने का मशीन, जेनरेटर, होंडा पंप सेट समेत अन्य समान जल गया. इधर मुखिया प्रतिनिधि लड्डू यादव ने पीड़ित को अविलंब सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है. ——————————————————- प्रखंड क्षेत्र में शिविर मोड में बनेगा किसान कार्ड, मिलेगा योजनाओं का लाभ कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में शिविर मोड में किसान कार्ड का निर्माण किया जायेगा. जानकारी देते बीएओ दीपेश साह ने बताया कि फॉर्मर रजिस्ट्री एग्री स्टैक परियोजना का एक महत्वपूर्ण घटक है. जिसका उद्देश्य राज्य में कृषि सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किया जाना है. इसके तहत प्रत्येक किसान का फॉर्मर आइडी तैयार किया जाना है. इसमें किसान के जमीन संबंधी विवरणी उनके आधार के साथ जोड़ा जाना है. इससे किसानों को कृषिगत योजनाओं जिसमें पीएम किसान योजना, पीएमएफबीवाई, किसान क्रेडिट कार्ड समेत अन्य संचालित योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. इसके साथ हीं किसानों को संचालित कृषिगत योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी. बीएओ श्री साह ने बताया कि किसान कार्ड को लेकर आवश्यक कागजात में आधार कार्ड, खुद के नाम की भूमि जमाबंदी के साथ सक्रिय मोबाइल नंबर आवश्यक होगा. वहीं इस कार्य को लेकर किसान सलाहकार, प्रखंड कृषि समन्वयक, राजस्व कर्मचारी शामिल रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel