डाॅक्टर ने कहा, पैथोलॉजिकल जांच रिपोर्ट से होगा खुलासा नरपतगंज. नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 03 में गुरुवार को दो डेंगू के मरीज मिले हैं. वहीं गांव में आधा दर्जन लोगों को डेंगू होने की आशंका जतायी जा रही है. जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल टीम भेजकर जांच अभियान चलाया. नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 03 निवासी गौतम सिंह पिता शिव हरि सिंह व सीमा देवी पति राधा कृष्ण सिंह गंभीर रूप से बीमार होने पर नरपतगंज पहुंचकर जब जांच करायी तो जांच के दौरान नरपतगंज के एक पैथोलॉजी ने दोनों मरीजों को डेंगू पॉजिटिव बताया. इसके बाद एक मरीज गौतम सिंह को इलाज के लिए पूर्णिया में भर्ती कराया गया. जहां इलाज जारी है. वहीं दूसरे मरीज सीमा देवी का इलाज घर में ही चलने की बात कहीं जा रही है. जबकि आसपास के क्षेत्र में आधा दर्जन लोगों को डेंगू होने का कयास लगाया जा रहा है. हालांकि परिजनों के द्वारा जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी गयी. जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. देर शाम तक गांव पहुंचकर मेडिकल टीम के द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है. मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ दीपक कुमार ने बताया कि डेंगू होने की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत के वार्ड संख्या 03 में मेडिकल टीम भेजा गया है. पैथोलॉजिकल जांच रिपोर्ट मिलने पर डेंगू है या नहीं सिद्ध हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

