कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में शुक्रवार को त्रुटि रहित साफ स्वच्छ मतदाता सूची तैयार करने को लेकर बीडीओ सह एआरओ नेहा कुमारी की अध्यक्षता में दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण में बीएलओ को मुख्य रूप से नाम सुधार के साथ चुनाव आयोग से आवश्यक निर्देशित बिंदु पर ध्यान देने हुए त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करना है. वहीं मास्टर ट्रेनर राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि घर-घर घूमकर सही जानकारी प्राप्त कर त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करना है. मौके पर बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, उर्दू अनुवादक मुरसलीन, लिपिक कृत्यानंद पासवान, कार्तिक चंद ऋषिदेव, संतोष कुमार वर्मा, बीएलओ में मदन सिंह, हरिओम मंडल, शैलेंद्र यादव, अरुण कुमार, सुनील कुमार, सदानंद राम, जितेंद्र कुमार, दुर्गानंद यादव, श्रवण कुमार, कमलेश झा, संजय राम सहित दर्जनों बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है