परवाहा. रानीगंज प्रखंड के बौसी थाना क्षेत्र के नंदनपुर पंचायत में मंगलवार को नहाने के क्रम में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतक दोनों बच्चे एक ही परिवार के हैं. मंगलवार को दोनों बच्चे नंदनपुर में हीं एक नहर में नहाने गये थे. नहर में नहाने के क्रम में नंदनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 कुम्हरा निवासी सावन कुमार (07) पिता अनिरुद्ध मंडल व आकाश कुमार (08) पिता मुकेश मंडल डूब गये. इससे दोनों की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे एक साथ मक्का खेत की तरफ गये हुए थे. शाम में लगभग चार बजे गांव के कुछ लोग मंगलधार की ओर से लौट रहे थे. उन लोगों ने एक बच्चे को नहर के किनारे पानी में देखा, और उसे बाहर निकाला, लेकिन उसकी सांस नहीं चल रही थी. इसके बाद घटना की सूचना गांव में दी गयी. मौके पर पहुंचे परिजन व ग्रामीण दूसरे बच्चे की तलाश में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद दूसरे बच्चे का शव भी नहर से निकाला गया. दोनों बच्चों को स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बौसी थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है