21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चे डूबे, मौत

प्रखंड अंतर्गत पेचैली पंचायत के श्यामपुर गांव में पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी.

पलासी. प्रखंड अंतर्गत पेचैली पंचायत के श्यामपुर गांव में पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना सोमवार की देर संध्या की है. मृतक बच्चाें की पहचान पलासी थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव वार्ड संख्या-13 निवासी इसराइल का छह वर्षीय पुत्र अजहर व सोहराब की सात वर्षीया पुत्री आलिया के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर पलासी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, सोमवार को श्यामपुर गांव के दर्जनों बच्चे दोपहर को पुल के समीप नदी की धारा में स्नान कर रहे थे. इसी क्रम में अजहर व आलिया पानी में डूब गये. जानकारी मिलने पर परिजन दोनों बच्चों की खोजबीन करने लगे. देर शाम दोनों बच्चे का शव पानी से बरामद किया गया. मौके पर पलासी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उक्त घटना की सूचना पर पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम ने सोमवार की देर संध्या में मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया व सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. वहीं उक्त घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें