फारबिसगंज. पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में नेहरू जी ने न सिर्फ देश को आधुनिकता की राह पर आगे बढ़ाया. बल्कि लोकतंत्र की नींव भी मजबूत की. वहीं प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार के ढ़ाेलबज्जा पंचायत में नेहरू जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं एनएसयूआइ के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ तस्दूक खान ने कहा कि नेहरू जी की शिक्षा, बच्चों के प्रति प्रेम के कारण उन्हें ‘चाचा नेहरू’ कहा जाता है. अंतरराष्ट्रीय मामलों में उनकी दूरदर्शिता को आज भी सराहा जाता है. मौके पर एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी, गुलाब चंद ऋषिदेव, अमन रजा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

