16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रशिक्षण का आयोजन

कई विषयों पर की गयी चर्चा

फारबिसगंज. श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज के सभागार में दो दिवसीय सीबीएसइ प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण रिसोर्स पर्सन राजेश रंजन व संजय कुमार झा के द्वारा क्षमता निर्माण कार्यक्रम पर बहुत ही प्रभावी ढंग से कक्षा प्रबंधन, समावेशी शिक्षा, कैरियर मार्गदर्शन, जीवन कौशल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तार से चर्चा किया गया. प्रशिक्षण के दौरान रिसोर्स पर्सन ने शिक्षकों से स्मार्ट पर आधारित प्रश्न पत्र निर्माण की ब्लू प्रिंट तैयार कराकर उस पर चर्चा की गयी. इस दौरान कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए निर्धारित स्किल विषयों के बारे में बताया गया. कार्यशाला के अंत में शिक्षकों को दो समूह में बांटकर कक्षा गतिविधि करवाई गयी. इस दौरान अध्यापकों से कुछ गतिविधियां भी करवाई गयी. जिनमें उन्होंने सक्रिय रूप से भाग लिया. जिसके तहत पोर्टफोलियो व विभिन्न गतिविधियों को जांच करने वाले पैरामीटर व उनके स्केल के बारे में समझाया गया. पोर्टफोलियो के कई सैंपल दिखाये गये. स्मार्ट के विभिन्न पहलुओं के बारे में समझाकर अध्यापकों से उसके अनुसार टेस्ट तैयार करवाया गया. समापन सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र ने आभार व्यक्त किया. मौके पर शिशु मंदिर खंड के प्रधानाचार्य रामनरेश सिंह, सीबीएसइ के प्रमुख राम विश्वास गिरी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel