पलासी. प्रखंड के एतिहासिक धर्मगंज मेला मैदान में शनिवार को जय मां दुर्गा क्रिकेट क्लब धर्मगंज द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच क्रिकेट क्लब धर्मगंज व तीरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह विधायक विजय कुमार मंडल ने किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धर्मगंज की टीम ने 213 रन बनाये. वहीं जवाब में तीरा क्रिकेट टीम ने मात्र तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. जिसमें विजेता टीम मेन ऑफ द मैच का खिताब तीरा क्रिकेट टीम के पप्पु कुमार को दिया गया. विजेता टीम में विजेता कप विधायक विजय कुमार मंडल, बीडीओ आदित्य प्रकाश, सीओ सुशील कांत सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अबु बकर, पंसस प्रतिनिधि बिनोद विक्टर, विश्वजीत शाही के हाथों दिया गया. इस मौके पर विधायक श्री मंडल ने बताया कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास व आर्थिक विकास होता हैं. कामेंटर के रूप में राजकुमार, अनवर के अलावा एंपायरिंग का कार्य सुरेश, सुभाष ने की. इस अवसर पर प्रिंस विक्टर, विश्वजीत शाही, कमेटी के मिथुन यादव, धीरज यादव, पप्पू यादव, मुकेश मांझी, मो अली, शंकर दास, अभिषेक चौधरी, अंकित कुमार, धर्मगंज टीम के कप्तान आरिफ, विश्व जीत शाही, श्रवण चौधरी, मृत्युंजय शाही आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

