Bihar News: बिहार के अररिया में बरदाहा थाना क्षेत्र के ठेंगापुर पंचायत के सतबेर वार्ड संख्या 13 में शुक्रवार दोपहर अचानक हुई तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की घटना ने सबको झकझोर दिया. प्राथमिक विद्यालय ठेंगापुर नरेश मंडल टोला के पास खेत में काम कर रहे पांच लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
दो लोगों की मौत, तीन घायल
घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक, सभी लोग खेत में धान की रोपाई कर रहे थे. तेज बारिश शुरू होने के बाद भी वे वहीं रुके रहे. इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिससे 45 वर्षीय आशा देवी और 22 वर्षीय भागीरथ मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, 15 वर्षीय पल्लवी कुमारी को गंभीर हालत में आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर ललन ठाकुर ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उनकी जान बचाई गई. अन्य दो घायल, 48 वर्षीय सुगंधा देवी और 40 वर्षीय बुचिया देवी का इलाज उनके परिवार वालों द्वारा कराया जा रहा है.
पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या ने घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ सीएचसी सिकटी पहुंचकर घायल लोगों का इलाज करवाया और मृतकों के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.
परिवारों को राहत की उम्मीद
घटना से गहरा आघात पहुंचा है. स्थानीय मुखिया प्रदीप कुमार झा, पंचायत प्रतिनिधि कृष्ण मोहन मंडल, सरपंच प्रमोद मंडल और अन्य समाजसेवी ने परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है. सिकटी CO ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
बारिश में सावधानी बरतने की अपील
प्रशासन ने ग्रामीणों से आगाह किया है कि बारिश के दौरान खुले में रहना बेहद खतरनाक होता है. विशेषकर खेतों में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने का खतरा अधिक होता है, इसलिए मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लेना जरूरी है.
Also Read: गंगा के उफान से सुल्तानगंज तबाह, नमामि गंगे घाट बंद और भक्तों की एंट्री पर लगी रोक

