फारबिसगंज अनुमंडल शाखा ने मनाया पेंशनर दिवस फारबिसगंज. बिहार पेंशनर दिवस के अवसर पर बुधवार को शहर के पेंशनर भवन में बिहार पेंशनर समाज के फारबिसगंज अनुमंडल शाखा के द्वारा सभापति उमेश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता व उपसभापति सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान व ललित कुमार यादव के संयुक्त संचालन में एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिला कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार, स्थानीय ओम शांति केंद्र की संचालिका बीके रुकमा दीदी, उपसभापति सच्चिदानंद मेहता, कोषाध्यक्ष शांति कुमारी,सचिव मधुसूदन मंडल,हरिशंकर झा,मांगन मिश्र मार्त्तंड सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जबकि कार्यक्रम का शुभारंभ गौरी यादव व मो सरफराज ने स्वागत गान से किया. इस मौके पर सर्वप्रथम पेंशनर समाज के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया. जबकि कार्यक्रम में मौजूद मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने 80 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध पेंशनरों क्रमशः उत्तम लाल पासवान, इंद्र कुमार पासवान व अन्नपूर्णा देवी को माला पहना कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. वहीं नये पेंशनर सदस्यों और सर्वाधिक सदस्य बनाने वाले पेंशनर सदस्यों को भी सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि जिला कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार ने मौजूद पेंशनरों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां जो पेंशनर मौजूद हैं. आप बड़े ही सौभाग्यशाली है कि आप ओल्ड पेंशन सिस्टम में आते हैं. ओल्ड पेंशन व न्यू पेंशन में काफी अंतर देखने को मिलेगा. उन्होंने पेंशनरों को ये भरोसा दिलाया उनका ये प्रयास रहेगा कि पेंशनर को जो निर्धारित तिथि होती है. उस तिथि तक नियमित रूप से उसके पेंशन का भुगतान हो जाये. –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

