पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में गुरुवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन व्यक्ति घायल हो गया. तीनों घायलों को आनन-फानन में परिजनों इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. घायलों में बानसर गांव के मो शमशेर आलम, मो शाहजहां व कोढै़ली गांव की फुलो देवी है. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ तनवीर आलम हुए बताया कि तीनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार
कुर्साकांटा. कुर्साकांटा पुलिस ने बुधवार की संध्या गश्ती के दौरान सौरगांव में शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति जितेंद्र कुमार सिंह पिता अरुण कुमार सिंह वार्ड संख्या 03 निवासी है. गिरफ्तार आरोपित को मेडिकल जांच के लिए पीएचसी सिकटी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की. गिरफ्तार आरोपित को पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

