24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन की मौत, सड़क जाम

नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के थलहा के समीप मंगलवार सुबह ट्रक व ट्रैक्टर के बीच में सिटी रिक्शा फस गया, इस पर सवार मदरसा के एक मौलाना व एक 12 वर्षीय छात्र की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के थलहा के समीप मंगलवार सुबह ट्रक व ट्रैक्टर के बीच में सिटी रिक्शा फस गया, इस पर सवार मदरसा के एक मौलाना व एक 12 वर्षीय छात्र की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. वहीं इस घटना में सिटी रिक्शा चालक सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शव को बाहर निकाला. वहीं घायल को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज रेफर कर दिया. मृतकों में गढ़िया मदरसा के 50 वर्षीय मौलाना मो सलमान पिता मो जमीरउद्दीन सहरसा जिले की महेशी प्रखंड अंतर्गत भेलाई वार्ड 11 निवासी बताये जाते हैं, जबकि कक्षा तीन के 12 वर्षीय छात्र छातापुर के झकारगढ़ वार्ड दो निवासी मो दानिश पिता मो अंजार बताये जा रहे हैं. वही घायल छात्रों में 12 वर्षीय मो एहसान पिता मो मेराज मधुरा उत्तर के सिसवा वार्ड संख्या 11 निवासी, 12 वर्षीय मो अरबाज पिता मो एहसान बढ़ेपारा पंचायत के चकला वार्ड संख्या 07 निवासी, 11 वर्षीय मो अल्ताफ पिता मो रब्बानी खैर चंदा निवासी, 12 वर्षीय मो अब्दुल्ला पिता आबीर चकरदाहा निवासी, 10 वर्षीय मो बिलाल पिता मुख्तार वार्ड संख्या 07 के खेरा पंचायत निवासी व 23 वर्षीय सिटी रिक्सा चालक मो नसीम पिता मो सफीक खैरा पंचायत के गढ़िया निवासी बताये जा रहे हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर शव को रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने घटनास्थल पर पहुंच कर अथक प्रयास के बाद लोगों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए सड़क जाम हटाया. इसके बाद नरपतगंज पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया. कुरानखाने में रामघाट जा रहे थे सात बच्चे व मौलाना. जानकारी अनुसार, मंगलवार सुबह गढ़िया स्थित दारुल उलूम आबू ताल्हा मदरसा के मौलाना सात छात्रों के साथ गढ़िया से रामघाट कुरान खाने में जा रहे थे. इसी बीच थलहा नहर के समीप रामघाट से मक्का लोड ट्रैक्टर एनएच पर चढ़ रहा था. इसी बीच ट्रक के बीच में सिटी रिक्शा फस गया. सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के द्वारा सिटी रिक्शा में फसे शव व घायलों को बाहर निकाला गया. घटना के बाद आक्रोशित सैकड़ो की संख्या में लोगों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद थाना अध्यक्ष कुमार विकास , बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ रविंद्र कुमार, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमर फारूक, उप प्रमुख मो कमरुज्जमा उर्फ छोटू, मो सादिक, मो फकरुद्दीन आदि के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया गया. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझा बूझाकर सड़क जाम हटाया. जिसके बाद नरपतगंज पुलिस के द्वारा दोनों शव को कब्जे में लेते हुए अवरुद्ध सड़क पर आवागमन को चालू कराया गया. थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि दोनों शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक सहित तीनों वाहन को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद की कार्रवाई की जा रही है. ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, कोहराम प्रतिनिधि, परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र की भोड़हा पंचायत के ठेकपुरा वार्ड 16 में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय लोगों व परिजनों के द्वारा रानीगंज थाना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची रानीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अररिया लाया, जहां शव का पोस्टमार्टम करा के बाद मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये सौंप दिया. वहीं मृतक व्यक्ति भोड़हा पंचायत के ठेकपुरा वार्ड 16 निवासी रामहित राय के 32 वर्षीय पुत्र शिरो राय थे. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. ट्रक की ठोकर से परीक्षा देने जा रहे कार सवार आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायल, बेहतर इलाज के लिये रेफर फारबिसगंज. फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के रामपुर अंसारी चौक के समीप मंगलवार को ट्रक की ठोकर से एक कार पर सवार आधा दर्जन छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छात्र-छात्राओं में राजीव कुमार साह पिता शिवनारायण साह, संजना ठाकुर पिता चंदेश्वर ठाकुर, साक्षी गुप्ता पिता मुन्ना गुप्ता, सानिया खातून पिता मो फिरोज अंसारी, मो अशरफ अंसारी पिता मो निजाम व मोनू कुमार साह सभी जोगबनी निवासी बताये जाते हैं. बताया जाता है कि जोगबनी निवासी उक्त सभी छात्र-छात्राएं स्विफ्ट कार संख्या बीआर 39 भी 5050 से स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा देने के लिए केडी कॉलेज रानीगंज जा रहे थे. फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के रामपुर अंसारी चौक के समीप पहुंचे कि फारबिसगंज की तरफ तेज रफ्तार में जा रही ट्रक संख्या एनएल 01 एएच 9305 ने उक्त कार में ठोकर मार दिया. कार में सवार लगभग आधा दर्जन छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गये व कार भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में जिला परिषद प्रतिनिधि सह युवा समाजसेवी इंतेशार आलम, लक्की शेख उर्फ गुड्डू, मो सद्दाम, इंजार अंसारी सहित अन्य ग्रामीणों ने पहुंच कर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल उक्त सभी छात्र-छात्राओं को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ मुन्ना कुमार व कृष्ण मोहन कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल उक्त सभी छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. अस्पताल में इलाजरत छात्र छात्राओं ने बताया कि वे सभी जोगबनी के निवासी है व फारबिसगंज कॉलेज के स्नातक तृतीय खंड के छात्र-छात्राएं है. वे स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा देने के लिये छात्र-छात्राएं एक ही कार पर सवार हो कर परीक्षा केंद्र केडी कॉलेज रानीगंज परीक्षा देने के लिये जा रहे थे. वहीं सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो ने ट्रक व ट्रक के चालक को पकड़ कर फारबिसगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है व ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है घटना की जांच की जा रही है. दुर्घटना में घायल छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिये उमड़ी भीड़ फारबिसगंज. छात्र छात्राओं के गंभीर रूप से घायल हो जाने की जानकारी मिलते ही गंभीर रूप से घायल छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिये उनके परिवार के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में लोग अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. इस क्रम में फारबिसगंज विधायक प्रतिनिधि अविनाश कनोजिया अंशु, एनएसयूआई नेता सह समाजसेवी शेख मुमताज सलाम सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकों से गंभीर रूप से घायल छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य का हाल जाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें