-4- प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट थाना क्षेत्र के बगडहरा पंचायत के शेरलंघा गांव वार्ड संख्या 04 में बुधवार की दोपहर लगी आग से तीन घर जल गये. ग्रामीणों ने बताया कि आग खाने बनाते समय गैस के कारण लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते घरों को अपने चपेट में ले लिया. हो- हल्ला मचाने पर आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. अगलगी पडितों में अब्दुल्ला, अमनतुल्लाह व मिनतुल्लाह शामिल हैं. पीड़ित परिवार रफीक आलम ने बताया कि आग लगने से टीन का घर, अनाज, कपड़े, नकदी आदि जलकर खाक हो गया. इस घटनामें करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने अंचल पदाधिकारी नजमुल हसन से अग्नि पीडितों को राहत सामग्री देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है