नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में पहली बार शनिवार को सीओ रामउद्गार चौपाल चौपाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. पूर्व से किए गए नोटिस के आधार पर तीन मामलों में सुनवाई की गयी. जिसमें दोनों पक्षों से सुनवाई के बाद एक मामले का निष्पादन किया गया. सीओ ने बताया कि पूर्व में नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के तीन थानों में जनता दरबार का आयोजन किया जाता था. लेकिन अब नरपतगंज मुख्यालय स्थित सभा भवन में जनता दरबार का हर शनिवार को आयोजन होगा. जिसमें क्षेत्र नरपतगंज सहित बसमतिया घूरना व फुलकाहा थाना क्षेत्र के लोगों को भी नरपतगंज मुख्यालय स्थित जनता दरबार में सुनवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जनता दरबार में सभी पंचायत के कर्मचारी भी मौजूद रहकर उनकी समस्या का निष्पादन करेंगे. जनता दरबार में सीओ रामउद्गार चौपाल, अपर थानाध्यक्ष धनजी कुमार, राजस्व कर्मचारी ऋषिकेश कुमार, सत्यनारायण कुमार, इम्तियाज, मनोरंजन कुमार सिंह आदि मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

