ताराबाड़ी. बिहार ग्रामीण बैंक पटेगना शाखा में शनिवार संध्या तीन कर्मियों की विदाई दी गयी. शाखा के तीन प्रमुख अधिकारी शाखा प्रबंधक रमण कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक विक्रम कुमार, राघव कुमार राहुल का स्थानांतरण बैंक प्रबंधन द्वारा जारी आदेश के बाद प्रभावी हो गया है. इन अधिकारियों ने अपने कार्यकाल के दौरान शाखा की सेवा, ग्राहक सुविधा, वित्तीय अनुशासन व विभिन्न सरकारी योजनाओं के सफल संचालन में उल्लेखनीय योगदान दिया. स्थानीय ग्राहकों व्यावसायिक संगठनों व ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों ने इनके कार्यों की सराहना करते हुए इनके नए पदस्थापन पर शुभकामनाएं दी है. शाखा के कर्मचारियों ने बताया कि इन तीनों अधिकारियों ने टीम भावना पारदर्शिता व समयबद्ध सेवा के माध्यम से शाखा के कार्य निष्पादन को नई दिशा दी. वहीं बैंक मित्र मो वजैर अंसारी, मृत्युंजय पासवान, नीतीश कुमार पासवान, गोपाल कुमार साह ने बुके, अंग वस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया. मौके पर पप्पू साह, ईश्वर भगत, अखिलेश कुमार साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

