अररिया. नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर, वार्ड 07 में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर से 50 हजार रुपये नकद व करीब 01 लाख रुपये कीमत के जेवरात चुरा ले गये. घटना की जानकारी पीड़ित गृहस्वामी को पड़ोसियों ने फोन के जरिये दी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत नगर थाना पुलिस को सूचित किया. पुलिस की टीम, जिसमें एसआई अरुण यादव व मुंशी पुष्कर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे व जांच शुरू की. पीड़ित गृहस्वामी उदय सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि करीब 01 बजे उनकी सास का निधन हो गया था. इस घटना के बाद सपरिवार ससुराल चले गये थे. इस दौरान घर बंद कर ताला लगा हुआ था. बुधवार को पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर घर में चोरी होने की सूचना दी. बताया कि चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया व नकदी के साथ-साथ सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए. नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया व आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की. पुलिस ने संदिग्धों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

