13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देसी नस्ल की गायों को पालने पर होगी अच्छी आमदनी : वैज्ञानिक

पशुओं की अच्छी देखरेख किस प्रकार से की जाये पर कार्यशाला का आयोजन

अररिया. केवीके अररिया व बिहार पशु विश्वविद्यालय पटना द्वारा रहिकपुर गांव में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ विनोद कुमार, डॉ पुष्पेंद्र कुमार सिंह, पटना से आये वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार, उद्यान विषय वस्तु विशेषज्ञ सुमन कुमारी ने अपनी भागीदारी दी. यह कार्यक्रम बिहार पशु विश्वविद्यालय पटना द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों के लिए मुख्य रूप से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में डॉ पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने किसानों को पशुओं की अच्छी देखरेख किस प्रकार से की जाये. जानकारी देते हुए कहा कि पशुपालन का मतलब सिर्फ पालना नहीं, बल्कि उनके भोजन, आश्रय, स्वास्थ्य व प्रजनन जैसी सभी जरूरतों का प्रबंधन करना है. यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. कई किसानों की आजीविका का मुख्य आधार है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ केवीके के वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ विनोद कुमार के द्वारा किया गया. किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा पशुपालन का महिल सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान है. जिससे समाज में उनकी आय व भूमिका में वृद्धि हो रही है. आजीविका के दृष्टिकोण से गरीबी उन्मूलन का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है. मौके पर मौजूद वैज्ञानिक उद्यान सुमन कुमारी ने किसानों को देसी नस्ल के गाय पालने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि देसी गायें अपनी उच्च रोग प्रतिरोधक क्षमता व स्थानीय जलवायु के अनुकूल होने के साथ मानव, स्वस्थ के लिए बहुत ही लाभकारी होता है.देसी नस्ल की गाय ए-2 दूध देती है. जो कि पोषक तत्वों से भरपूर होता है व कुपोषण जैसी समस्या से लड़ने में बहुत ही लाभकारी होता है. डॉ वीरेंद्र कुमार के द्वारा उपस्थित किसानों को देसी नस्ल के मुर्गी पालन को किस प्रकार समृद्ध बनाएं. इसकी विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही साथ किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा कुकुट पालन से जुड़े किसानों को ड्रिंकर फीडर उपादान के तौर पर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel