8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के होंगे व्यापक इंतजाम

24 को दोनों नेताओं की यात्रा का कार्यक्रम प्रस्तावित

सदर एसडीओ ने विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक अररिया. कांग्रेस नेता व लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आगामी 24 अगस्त को जिले में संभावित कार्यक्रम को देखते हुए सदर एसडीओ रवि प्रकाश की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गयी. सदर एसडीओ कार्यालय में आयोजित बैठक में बताया गया कि आगामी 24 अगस्त को जिले में राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की यात्रा प्रस्तावित है. यात्रा के क्रम में शहर में उनका रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसे लेकर विधि व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये जाने हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी नगर थानाध्यक्ष को शहर के जीरो माइल से चांदनी चौक बस स्टैंड रोड, रजोखर तक, चांदनी चौक से गोढ़ी चौक तक सार्वजनिक सड़क के दोनों तरफ सभी दुकानदार, सभी प्रकार के अस्थायी संरचना सहित अन्य विक्रय केंद्रों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से हटाने के लिए निर्देशित किया गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकार व नगर थानाध्यक्ष को माइकिंग के माध्यम से 24 अगस्त को पूर्वाह्न 06 बजे से अपराह्न 06 बजे तक शहरी क्षेत्र में कोई टोटो, ऑटो का संचालन नहीं होगा. इस निमित टोटो, ऑटो संघ के अध्यक्ष, सचिव को भी अपने स्तर से कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जायेगा. पुलिस उपाधीक्षक, यातायात ने बताया कि करियात कैंप से अररिया ग्रामीण व शहरी क्षेत्र व अन्य कई ऐसे स्थान है, जहां बैरिकेडिंग, ड्रॉपगेट का कार्य कराना जरूरी है. ताकि कोई भी वाहन का आवागमन कार्यक्रम मार्ग में नहीं हो. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल अररिया व नगर थानाध्यक्ष को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिये निर्देशित किया गया. कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, अररिया से यात्रा के दौरान विद्युत आपूर्ति बंद रखने के लिये निर्देशित किया गया. अग्निशमन पदाधिकारी किसी अपात स्थिति से निपटने आवश्यक तैयारी करें. पुलिस उपाधीक्षक द्वारा प्रस्तावित यात्रा के दौरान कई स्थलों पर वाहन का आवागमन बाधित होने की जानकारी दी गयी. — – प्रस्तावित यात्रा की तिथि 24 अगस्त को जोकीहाट से आ रही सभी वाहनों को कार्यक्रम की समाप्ति तक टॉल प्लाजा के समीप रोका जायेगा. कार्यक्रम में भाग लेने वाहनों को जीरोमाईल से पूर्व पीपुल्स कॉलेज व अल-शम्स-मिल्लिया कॉलेज, अररिया में वाहन पार्किंग बनाया जायेगा. – रानीगंज से आने वाले वाहनों को गीतवास टॉल प्लाजा व छोटे वाहनों को अररिया कॉलेज, अररिया में वाहन पार्किंग का इंतजाम किया जायेगा. – ताराबाड़ी, रामपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को बाबाजी कुटिया के समीप खाली मैदान में वाहन पार्किंग किया जायेगा. – महिशाकोल, बांसबाड़ी से आ रही वाहनों को सर्किट हाउस के सामने ईदगाह या हड़िया तरफ जाने वाले खाली मैदान में पार्किंग कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel