7- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर संचालित शिविरों में अंतिम के दिन शुक्रवार को भी शिविर स्थल पर लाभार्थियों की भीड़ लगी रही. आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संचालित शिविर का प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का निरीक्षण भी जारी रहा. जिसमें बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ आलोक कुमार, बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद समेत संबंधित अधिकारी शिविर का कुशल संचालन का मॉनिटरिंग करते देखे गये. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि शिविर में आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर प्रखंड को 18.22 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

