26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पताल में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं

बेड पर साफ चादर बिछाएं, और वाटर प्यूरीफायर लगाएं

रोगी कल्याण समिति की बैठक में अस्पताल व्यवस्था से जुड़े कई मुद्दों पर हुई विशेष चर्चा -8-प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संतोष कुमार ने की. इस बैठक में गत बैठक की समीक्षा व अस्पताल में व्यवस्था सुदृढ़ करने के बारे में विचार विमर्श किया गया. रोगी कल्याण समिति सदस्य मदन प्रसाद सिंह ने कहा कि अस्पताल परिसर में शुद्ध पेयजल के लिए लगा वाटर प्यूरीफायर खराब पड़ा है. जिसके चलते अस्पताल आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए अस्पताल परिसर में जितना पंखा खराब है. सभी को बदला जाये. संबंधित विभाग को पत्राचार कर अस्पताल में काम से कम पांच स्थानों पर नल जल योजना के पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाये. वहीं बैठक में आउटसोर्सिंग के ठेकेदार को मरीजों के बेड पर साफ चादर बिछाने का सख्त निर्देश जारी करने का आग्रह रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से किया. इसके अलावा अस्पताल में रंग-रोगन, दो स्त्री रोग विशेषज्ञों सहित सर्जन चिकित्सकों की तत्काल प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित होने, अस्पताल के अंदर गार्डन में फूल पत्ती लगवाने, अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को भी दुरूस्त करने सहित एक दर्जन मुद्दों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संतोष कुमार ने कहा कि अस्पताल के दवा स्टोर में टेंपरेचर मेंटेन करने के लिए एक ऐसी लगवाने की जरूरत है. इसके अलावा ओपीडी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कक्ष में भी एसी लगवाने की जरूरत है. रोगी कल्याण समिति में 02 लाख उपलब्ध है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उपलब्ध राशि से 10 पंखा खरीदने सहित वॉटर प्यूरीफायर को ठीक करने का निर्णय लिया गया. वहीं बैठक में सदस्यों ने पिछले वित्तीय वर्ष के आय-व्यय का लेखा जोखा देखा. इस मौके पर प्रभारी डाॅ संतोष कुमार , रोगी कल्याण समिति सदस्य मदन प्रसाद सिंह,अरविंद सिंह, देवेंद्र प्रसाद सिंह, नवीन सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, डॉ सुनील कुमार, डाॅ हजारी प्रसाद, मलेरिया विभाग मधु कुमारी, बीसीएम सोनी कुमारी ,लाली लक्की सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel