-3-प्रतिनिधि, अररिया छात्र- छात्राओं के लिए पुस्तकालय से बेहतर कोई दोस्त नहीं हो सकता. बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने में पुस्तकालय की बड़ी अहम भूमिका होती है. ये बातें रेजा पुस्तकालय के निदेशक कासिफ रेजा ने कही. उन्होंने कहा आज के इस भटकाव वाली जिंदगी में एक ओर जहां युवा वर्ग तेजी से नशा की ओर भाग रहा है.आज हमारे समाज के युवा व छात्र जहां एक ओर तेजी से भाग रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अररिया में तेजी से पुस्तकालय संस्कृति की ओर बढ़ रहा है. अब यहां के बच्चे शांतिपूर्ण माहौल में खुद से अध्ययन कर कुछ करने व जीवन में सफलता हासिल करने को लेकर चिंतित है. इस कार्य में रेजा पुस्तकालय एडीबी चौक एचडीएफसी बैंक के सामने अररिया पिछले एक साल से बच्चों के लिए एक बेहतरीन व तमाम सुविधा से लैस होकर शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है. कासिफ रेजा ने बताया कि इस अति आधुनिक पुस्तकालय पूर्णतः वातानुकूलित, वाई फाई सुविधा, आर ओ वाटर सुविधा, सीसीटीवी कैमरा,बच्चे बच्चियों के लिए सेपरेट वाश रूम,सेपरेट स्टडी काउंटर, शांत माहौल आदि सुविधा से सुसज्जित है. उन्होंने बताया कि अब छात्र छात्राओं के तेजी के साथ पुस्तकालय की ओर आना एक अच्छी बात है. यहां सेल्फ स्टडी कर बच्चे सफलता की बुलंदी पर अपना परचम लहरा रहे हैं. किताब की दुनिया में खो जाना इससे बड़ी उपलब्धि बच्चों के लिए कुछ हो ही नहीं सकता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है