जोगबनी. जोगबनी नगर परिषद के मीरगंज वार्ड संख्या 23 की रहने वाली एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मीरगंज निवासी निरंजन कुमार दास की मां सुशीला देवी (55) पति शंकर प्रसाद दास बीते 30 अगस्त से लापता है. महिला सुबह अपने घर से खेत देखने निकली थी. लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी. परिजनों ने बताया कि वे खेत की ओर गयी लेकिन दोपहर तक घर नहीं लौटीं. इसके बाद काफी खोजबीन की गयी लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने जोगबनी थाना में खोजबीन हेतु आवेदन देने की बात कही है. बड़े बेटे विजय कुमार दास ने बताया कि मां के अचानक लापता हो जाने से पूरा परिवार चिंता में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

