कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली बकरा नदी में गत दिनों नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से नदी में उफान आ गया. जिससे आवागमन का जरिया बना चचाल का पुल को भी अपने साथ बहा के गयी. चचरी पुल बहने से कुर्साकांटा व सिकटी प्रखंड के दर्जनों गांव का संपर्क टूट जाने से ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि जहां सिकटी तरफ से ग्रामीण महज कुछ किलोमीटर की दूरी तय कर कुर्साकांटा आते थे. वहीं अब लगभग 13 किलोमीटर की दूरी तय कर कुआड़ी के रास्ते कुर्साकांटा आना पड़ता है. वहीं नदी किनारे रह रहे ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के पूर्व ही मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है. बता दें कि उक्त स्थल पर करोड़ों की लागत से पुल निर्माण कर रही थी जो कि पूर्ण होने से पूर्व ही बकरा नदी में विलीन हो गया. इधर नदी में आवागमन का जरिया बना चचरी पुल को भी नदी बहा ले गयी. ग्रामीणों ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ते ही कटान भी शुरू हो गया है. ग्रामीणों ने डीएम से बकरा नदी में हो रहे कटाव को रोकने की मांग की है.5
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है