फारबिसगंज. शहर के फैंसी मार्केट में सब्जी खरीदने करने के लिए गयी एक महिला की अपराधी ने फैंसी मार्केट के समीप ही अपनी बातों में फंसा कर गले से सोने की चेन व कान से सोने का झुमका ठग कर फरार हो गया. पीड़िता महिला का नाम लीला देवी पति दुलारचंद स्वर्णकार एलएन पथ वार्ड संख्या 11 फारबिसगंज निवासी ने घटना के संदर्भ में बताया कि शनिवार की सुबह 10: 30 बजे वे सब्जी खरीदने के लिए फैंसी मार्केट गयी थी. सब्जी खरीद कर जब वापस घर आ रही थी तो फैंसी मार्केट के समीप ही पूर्व से लंबे कद का सांवला रंग का एक व्यक्ति खड़ा था जिसने उन्हें रोका और एक महिला का नाम लेकर उसका पता पूछा. जब उन्होंने उसे नहीं जानने की बात कही. पीड़िता महिला ने बताया कि उक्त अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें बहन कर कर संबोधित करते हुए उन्हें बताया कि उन्हें अपने बातों में उलझाया कितनी संतान है. परिवार के लोगों के बारे में कुछ बातें सही सही बताया. पीड़िता महिला ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने उनसे पीने के लिए पानी मांगा. समीप ही खड़े एक अन्य अज्ञात युवक से पांच रुपये व उनसे भी पांच रुपये लेकर पानी मंगवा कर थोड़ा पानी पिया. इसी बीच उक्त अज्ञात व्यक्ति ने उसके गले से सोने की चेन व कान का झुमका खुलवा कर रख लिया. दस कदम आगे चलने को कहा जब वे दस कदम आगे चल कर वापस आकर देखा तो उक्त स्थान से उक्त दोनों व्यक्ति फरार हो चुका था. पीड़िता ने बताया कि उसके जेवरात लगभग एक लाख 70 हजार रुपया मूल्य का था. पीड़िता महिला ने घर के सभी लोगों को घटना की जानकारी दी. पीड़िता महिला ने पुलिस को भी घटना की जानकारी देते हुए अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने व जेवरात की बरामदगी की गुहार लगायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

