आजाद एकेडमी की प्रस्तावित भूमि व भवन का डीईओ ने किया निरीक्षण अररिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने प्लस टू आजाद एकेडमी अररिया में प्रस्तावित स्कूल के भवन व भूमि का स्थल निरीक्षण किया. गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल में पहुंचकर बहुत पहले से बने स्कूल भवन व भूमि के कागजातों का निरीक्षण किया. उनके साथ स्कूल के प्रिंसिपल ओबेदुर रहमान व अन्य शिक्षक भी मौजूद थे. बिहार बोर्ड के निर्देश के आलोक में उन्होंने स्कूल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की. स्थल निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि यह मामला काफी दिनों से कुछ तकनीकी कारणों से लंबित है. इसे जल्द छात्रों के हित में विभाग जल्द खुलवाना चाहती है, जिससे आजाद एकेडमी से मैट्रिक पास करने के बाद छात्र-छात्राएं सीधे इसी कैंपस में बने प्लस टू आजाद एकेडमी में अपना नामांकन सीधे इंटर में करा सके व उनको आगे पढ़ाई करने के मौका मिले. निरीक्षण के क्रम में डीईओ संजय कुमार ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से पूर्व के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कोड नहीं मिल पाया था, लेकिन अब यह स्कूल तमाम शर्तों को पूरा कर रहा है. भूमि व भवन का मामला भी साफ है अब कहीं कोई दिक्कत नहीं है. इसलिए सरकार द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के रिपोर्ट के बाद जल्द कोड मिल जायेगा व प्लस टू आजाद एकेडमी स्कूल में जल्द इंटर की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. मौके पर डीइओ ने स्थल निरीक्षण के बाद संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द यह प्लस टू स्कूल चालू हो जायेगा. इस मौके पर उन्होंने आजाद एकेडमी स्कूल में संचालित विभिन्न वर्गों को भी देखा व बेहतर पठन पाठन को देखकर प्रिंसिपल व अन्य शिक्षकों को बधाई दी. इस मौके पर स्कूल परिवार के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को बुके व शॉल भेंटकर उनका स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

