मरीज की जिंदगी के साथ हो रहा खिलवाड़
अररिया. सदर अस्पताल आये दिन अपने नये कारनामे के कारण सुर्खियों में बना रहता है. इसी दौरान गुरुवार को भी सदर अस्पताल में एक नया कारनामा देखने को मिला है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग अपने व्यवस्था को सुधारने के चाहे लाख दावे करें. लेकिन ऐसा प्रतीत होता नहीं है. ऐसा ही एक लापरवाही का मामला सदर अस्पताल में नजर आया है. जहां इमरजेंसी में आये एक मरीज को एक महिला सफाई कर्मी ने इंजेक्शन लगाया. इस ओर न तो चिकित्सक का ध्यान है व ना ही अस्पताल प्रबंधक का. दरअसल गुरुवार को दुर्घटना के शिकार एक घायल व्यक्ति को परिजनों के सहयोग से इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने कर्मी को ड्रेसिंग करने की सलाह दी. जहां ड्यूटी पर अन्य कर्मी मरीजों का इलाज कर रहे थे. इसी दौरान एक पॉपी नामक महिला सफाई कर्मी घायल व्यक्ति की मरहम पट्टी करते हुए उसे इंजेक्शन लगाने लगी. जब उससे पूछा गया तो महिला सफाई कर्मी ने कहा कि मुझे इजाजत है. इंजेक्शन लगाऊंगी. जहां जाना है जाइए. बाद में अस्पताल कर्मी से जब उसके बारे में जानकारी ली गयर तो मालूम चला कि वह महिला सफाई कर्मी हमेशा ऐसा हरकत करती है. कभी सुई या स्लाइन या बीपी जांच करते नजर आते रहती है. इससे मॉडल अस्पताल में मरीज के साथ सफाई कर्मी आये दिन मरीजों के साथ जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. साथ ही बाहरी लोग भी इमरजेंसी वार्ड में आये दिन कार्य करते नजर आते हैं.———
इसको लेकर अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि इंचार्ज से बात हुई है. वह महिला जीविका द्वारा अस्पताल में कार्य कर रही है. उसके हेड ऑफिस से भी बात हुई है. उसे तुरंत वहां से हटाने के लिए कह दिया गया है. अब महिला सफाई कर्मी वहां काम नहीं करेगी.विकास आनंद, मॉडल सदर अस्पताल प्रबंधक, अररियाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

