:38- प्रतिनिधि, अररिया जिला प्रशासन के निर्देश पर नप प्रशासन ने शहर के अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. जिसमें नप इओ चंद्र राज प्रकाश द्वारा कुछ दिनों के अंतराल पर लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. सदर अंचल पदाधिकारी व नगर थाना पुलिस के सहयोग से नप प्रशासन ने शुक्रवार को सदर अस्पताल चौक से लेकर जीरो माइल तक अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाया है. हालांकि उन्हें इस दौरान अस्थायी फुटफाटी दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. वहीं कुछ दुकानदार गुहार लगाते दिखे. लेकिन नप कर्मियों के सामने किन्हीं एक की नहीं चली. मालूम हो कि अतिक्रमणकारी सड़क के बगल स्थित नाला व सड़क पर अपनी फुटकर दुकान तो लगाते ही हैं, साथ हीं सड़क पर आने-जाने वाले दोनों तरफ से आधी सड़क को भी अतिक्रमण कर लेते हैं. जिससे आने-जानेवाले राहगीरों सहित इमरजेंसी में सदर अस्पताल पहुंचने वाले को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. डीएम के निर्देश पर एसडीओ अनिकेत कुमार द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान चलाने के दौरान नप इओ चंद्र राज प्रकाश ने बताया कि यह नियमित प्रक्रिया है. जो लोगों को आने जाने में असुविधा होती है. जिसमें इमरजेंसी में जानेवाली एंबुलेंस व अन्य जरूरतमंदों को असुविधा होती है. उसको लेकर सड़क अतिक्रमणमुक्त कराया जा रहा है. जिससे आम जनमानस को आने-जाने में सुविधा मिले. उन्होंने बताया कि यह अभियान समय-समय पर पूरे शहर में चलाया जायेगा. इसके बाद भी अतिक्रमणकारी नहीं संभलते हैं तो उन्हें कानूनी कार्रवाई से भी गुजरना पड़ सकता है. मौके पर सीओ अजय कुमार, आरओ शंभू कुमार, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, यातायात थानाध्यक्ष अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है