सिकटी. प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष गणेश शंकर राय की अध्यक्षता बैठक की गयी. बैठक में एमओ, शिक्षा विभाग कृषि, सिकटी व बरदाहा थानाध्यक्ष, बिजली विभाग के अधिकारियों सहित कई विभाग के अधिकारियों अनुपस्थित रहे. अध्यक्ष व सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की. बैठक में सदस्यों ने अंचल कार्यालय में हो रही लापरवाही व अवैध उगाही का मामला उठाया. सीओ ने ऐसे मामले संज्ञान में आने पर कार्रवाई करने की बात कही. मनरेगा के तहत मजरख पंचायत में बिना काम किये ही पैसे की निकासी कर लिए जाने का मामला उठाया गया. मामले में मनरेगा पीओ संजीव कुमार सुमन ने जांच करने की बात कही. बीस सूत्री के सदस्यों द्वारा आवास योजना के तहत नाम जोड़ने के मामले में पंचायतों से प्रति लाभुकों से दो हजार उगाही का मामला उठाया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से अनुसूचित जाति जनजातियों के लिए आंबेडकर समग्र अभियान के तहत अभी तक कितने मामलों का निबटारा किया गया. उसकी जानकारी मांगी गयी. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा से सीएचसी, एपीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र में चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी मांगी. बैठक में सबसे पहले सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस मौके पर कुमोद झा, सदस्य प्रदीप कुमार झा उर्फ बबन झा, योगेंद्र विश्वास, भवेश राय हरेंद्र नारायण सिंह, रामसेवक सरदार, घनश्याम मंडल, विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, सुदीप राय, मनोज मंडल के अलावा सभी सदस्य व कर्मी मौजूद थे.15
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है