फारबिसगंज. स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद के के द्वारा बुधवार को शहर के पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में हिंदी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक विषय पर एक संगोष्ठी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल साहित्यकार हेमंत यादव ने व संचालन युवा कवि प्रभाष बहरदार ने किया. संगोष्ठी में मौजूद सेवानिवृत एसडीओ बिमल कुमार मंडल, सेवानिवृत बीइओ प्रमोद कुमार झा, संस्था के संस्थापक सचिव विनोद कुमार तिवारी,सेवानिवृत शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद मंडल व कार्यक्रम के अध्यक्ष हेमंत यादव ने उक्त विषय पर कहा कि हिंदी भारत की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. हिंदी भाषा में विभिन्न संस्कृतियों व परंपराओं का समावेश है. जो राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देती है. हिंदी एक साझा भाषा के रूप में कार्य करती है. जिससे विभिन्न क्षेत्रों के लोग आपस में संवाद कर सकते हैं. हिंदी भारत की राजभाषा है जो देश की एकता व अखंडता का प्रतीक है. इस मौके पर पलकधारी मंडल, सुनील दास, शिव नारायण चौधरी, सीताराम बिहारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

