कुर्साकांटा. रविवार को आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार के निज निवास बटराहा में दो लोगों को माला पहनाकर भाजपा में शामिल किया गया. आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने बताया कि ये सभी हमारे अंग हैं. अंग कभी दूर नहीं होता है. यह बात अलग है कि कभी छोटी-छोटी बातों को लेकर अलग होते हैं, लेकिन कहते है न कि अपने तो अपने ही होते हैं. मालूम हो कि अधिवक्ता श्याम नारायण विश्वास व कमल किशोर सिंह भाजपा में शामिल हुए. जिसे आपदा प्रबंधन मंत्री ने माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर भाजपा युवा नेता जोशी मंडल, जिप प्रतिनिधि अजीत झा, भाजपा नेता दिनेश मंडल, मुखिया मो फिरोज आलम, पैक्स अध्यक्ष युगल यादव, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष मो शाहजहां, संजय यादव सहित दर्जनों नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है