भरगामा. बीडीओ कार्यालय में दीदी की लाइब्रेरी के संचालन को लेकर एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ शशि भूषण सुमन ने की. मौके पर बीपीएम डॉ मृत्युंजय कुमार ज्ञानी भी मौजूद थे. बैठक में दीदी की लाइब्रेरी के संचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बीपीएम डॉ ज्ञानी ने बताया कि जीविका समूह के माध्यम से संचालित होने वाली दीदी की लाइब्रेरी का संचालन क्रांति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा किया जायेगा. इसके लिए विद्या दीदी का चयन किया जाना है. इच्छुक अभ्यर्थी एक सप्ताह के भीतर जीविका कार्यालय अथवा क्रांति जीविका के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. दीदी की लाइब्रेरी में आवश्यक शैक्षणिक संसाधनों के साथ-साथ कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, वाई-फाई जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी. इसके अलावा छात्रों व आम लोगों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा भी दी जाएगी जिससे उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी. विद्या दीदी की बहाली पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की जाए व दीदी की लाइब्रेरी को सुव्यवस्थित ढंग से शीघ्र संचालन में लाया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

