22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में छाया रहा बिजली व नल जल का मुद्दा

अधिकारियों की अनुपस्थिति पर भी हुई चर्चा

भरगामा. बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संगीता यादव ने की. बैठक में प्रमुखता से बिजली आपूर्ति की अनियमितता, नल-जल योजना की सुस्त प्रगति व कृषि से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा हुई. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि कई पंचायतों में नियमित बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ किसानों व आम लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में नल-जल योजना के अधूरे कार्यों व घटिया निर्माण कार्यों को लेकर भी प्रतिनिधियों ने असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि कई जगह पाइप लाइनें बिछने के बावजूद लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. बारिश की कमी, कीटनाशक व बीजों की समय पर आपूर्ति न होने की वजह से किसान संकट में हैं. इस पर कृषि पदाधिकारी आलोक प्रकाश से किसानों को यथाशीघ्र सहायता पहुंचाने की मांग की. कई पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि समय रहते समर्थन व संसाधन नहीं मिलने से फसलें प्रभावित हो सकती हैं. बैठक में बीडीओ शशिभूषण सुमन, जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण यादव, किरण देवी, सांसद प्रतिनिधि सितांशु शेखर पिंटू, बीसीओ जयशंकर झा, पीएचईडी विभाग के जेई फराज अहमद, आवास पर्यवेक्षक चंदन कुमार, मनरेगा पीओ प्रशांत कुमार राय, उपप्रमुख शाहनवाज आलम, स्वच्छता पर्यवेक्षक राजेश कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग लेखापाल मनोज कुमार, श्रम विभाग से राजेश कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. श्रम विभाग की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल प्रखंड मुख्यालय में श्रम विभाग के पदाधिकारी की नियमित अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाये गये. इस पर उपस्थित श्रम प्रवेक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मजदूर मात्र 50 रुपये शुल्क देकर श्रम विभाग से अपना पंजीकरण करा सकते हैं. जिसकी वैधता पांच वर्षों तक रहती है. इस पंजीकरण के माध्यम से मजदूरों को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे मजदूरी भत्ता, चिकित्सा सहायता, बीमा योजनाएं व पेंशन का लाभ मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel