19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंधन बैंक के समीप ट्रेड लिंक के कर्मी से पांच लाख छीनकर अपराधी फरार

पीड़ित ने दर्ज कराया मामला

जोगबनी. सीमावर्ती शहर जोगबनी में इन दिनों अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा हुआ है. आये दिन घर में घुसकर मोबाइल की चोरी व छिनतई की घटना आम हो गयी है. रोज रोज इस तरह हो रही घटनाओं से लोग सहमे रहते हैं. ताजा मामला भोले ट्रेड लिंक के कर्मी से पांच लाख रुपये छीन कर अपराधी हो गये. घटना के संबंध में पीड़ित कर्मी छोटी मस्जिद निवासी मो अंसार ने जोगबनी थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि सोमवार को वे भोले ट्रेड लिंक का पांच लाख रुपये स्टेट बैंक में जमा करने गये थे. स्टेट बैंक में काफी भीड़ होने के कारण पास ही के बंधन बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे. जैसे ही बंधन बैंक के समीप बाइक खड़ी कर बैंक की सीढ़ी पर चढ़ने लगे, उसी पल पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पैसों से भरा झोल छीन कर काफी तेज गति से बथनाहा की ओर भाग गये. इसके बाद हमने कुछ दूर तक अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन वे फरार हो गये. इस लूट की घटना के संबंध में जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि पीड़ित ने घटना के संबंध में जोगबनी थाना में आवेदन दिया है. हमलोग सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर रहे हैं जल्द हीं अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel