-1-प्रतिनिधि, अररिया ग्रीष्वकाश में पोषण वाटिका की पूरी देखभाल की जिम्मेदारी उस स्कूल के रसोइया की होगी. ताकि इस बंद अवधि में फसल नष्ट न हो. इस संबंध में निदेशक मध्याह्न भोजन योजना बिहार के निदेशानुसार ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यालयों में पोषण वाटिका के प्रबंधन को लेकर सभी मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर मार्गदर्शन दिए गये हैं. वर्तमान में विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी होने जा रही है. इस कारण विद्यालय में निर्मित पोषण वाटिका की देखरेख उसका प्रबंधन जरूरी है. इसलिए बिहार के सभी मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ को पत्र जारी कर निदेशक एमडीएम ने कहा कि ये सुनिश्चित करें कि गर्मी की छुट्टी के दौरान पोषण वाटिका की बेहतर देखभाल हो सके. इसके लिए विद्यालय के आसपास की रसोइया जो स्वैच्छिक रूप से तैयार हैं उन्हें पोषण वाटिका की देखभाल की जिम्मेदारी दी जाये. इसी पत्र के आलोक में डीपीओ एमडीएम रोहित कुमार चौरसिया ने उक्त अवधि में पोषण वाटिका की बेहतर देखभाल व प्रबंधन के लिए सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व बीआरपी मध्याह्न भोजन की पत्र निर्गत कर इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है