फारबिसगंज. पोलियो उन्मूलन को ले कर 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का मंगलवार को पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक ने स्थानीय पीएचसी के परिसर में बच्चों को पोलियो का खुराक अर्थात दवा पिला कर अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक ने बताया कि पोलियो उन्मूलन को ले कर 16 से 20 दिसंबर तक अभियान चला कर शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो का ड्रॉप अर्थात दवा पिलाया जाना है. इस अभियान के सफलता को लेकर 237 टीम बनायी गयी है व 47 ट्रांजिट टीम बनायी गयी है, जबकि 19 मोबाइल टीम है जो ईंट भट्टों में व ट्रेन से आने आने वाले शून्य से 05 वर्ष तक के आयु के बच्चों को पोलियो का दवा पिलाने का काम कर रहे हैं. 94 सुपरवाइजर 17 सब डिपो के माध्यम से टीम को दवा उपलब्ध कराने के लिए लगाये गये है. उन्होंने बताया कि पोलियो उन्मूलन को ले कर चलाये जा रहे इस पल्स पोलियो अभियान में 01 लाख घरों में शून्य से 05 वर्ष आयु तक के 01 लाख 25 हजार बच्चों को पोलियो का दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, इस लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर इस अभियान से जुड़े सभी स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय रूप से लगे हुए हैं. इस मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी राघवेंद्र कुमार मिश्रा, रोहित कुमार, कोल्ड चेन हैंडलर सुधा कुमारी, स्वेता कुमारी, शिवांगी कुमारी, बीईई पंकज कुमार, एएनएम सोनाली कुमारी, प्रदीप कुमार सिंह, एजाज अहमद, मो इस्माईल सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

