परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार के अहले सुबह अवैध संबंध को लेकर एक विधवा महिला के घर में महिला के साथ पड़ोस के एक युवक को आपत्तिजनक हालत में लोगों ने पकड़ा. इसके बाद गांव के प्रबुद्धजनों को बुलाकर पंचायती की गयी व पंचायत में ही दोनों की शादी कराने का निर्णय लेने के बाद, उक्त युवक के हाथों विधवा महिला की मांग में सिंदूर डाल कर दोनों को पति पत्नी का दर्जा दिया गया. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो खूब वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर कहीं से भी नहीं करता है. साथ ही इस मामले को लेकर एक पंचनामा बनाया गया, विधवा महिला के पति की मौत 10 महीने पहले सड़क दुर्घटना में हो गयी थी, महिला को दो बच्चे हैं. वहीं महिला के साथ धराये युवक की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी नीलेश कुमार पिता सियाराम मंडल के रूप में हुई है, वह महिला का रिश्ते में चचेरा देवर है. वायरल वीडियो में नीलेश मंडल ने पंचायत में बताया कि हम परमानंदपुर से मेला देखकर देर रात घर लोटे तो फोन कर हमें घर बुलाया, उसके बुलाने पर हम आये थे. इधर थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

