-7- प्रतिनिधि, फारबिसगंज अभाविप के शिष्टमंडल ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी व अवैध वसूली के खिलाफ छात्रसंघ अध्यक्ष सह अभाविप प्रांत संयोजक सूरज चौधरी के नेतृत्व में डीइओ व समग्र डीपीओ को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा. छात्रसंघ अध्यक्ष सह अभाविप प्रांत संयोजक सूरज चौधरी व प्रदेश कार्यकारी सदस्य प्रिंस कश्यप ने मांग पत्र के माध्यम से कहा कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी व अवैध वसूली अपने चरम पर है. प्राइवेट स्कूलों द्वारा विभिन्न शुल्कों के माध्यम से अभिभावकों का आर्थिक शोषण होता है. प्रतिवर्ष प्रवेश शुल्क तथा शिक्षण शुल्क मे बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे कहीं न कहीं छात्रों के शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. प्राइवेट विद्यालयों द्वारा निर्धारित दुकान से ही ड्रेस व किताबों को खरीदने पर जोर दिया जाना व पुस्तक विक्रेताओं से सांठ गांठ करके कम दामों की पुस्तकों को अधिक रुपयों में छात्रों को बेचना अवैध वसूली का एक सटीक हथियार बन चुका है. जिससे पूर्णतः छात्रों व अभिवावक का मानसिक व आर्थिक शोषण हो रहा है, जिसे विद्यार्थी परिषद किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं करेगी. मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज चौधरी, प्रदेश कार्यकारी सदस्य प्रिंस कश्यप,नगर कार्यकारी सदस्य राज वर्मा और सूर्यनंदन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

