अररिया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लालकिला की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने अपने 103 मिनट के भाषण में देश की जो अगली पीढ़ी का जीएसटी सुधार (नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स) का जो उपहार दिये हैं. उसके लिए जीएसटी प्रैक्टिशनर मो दानिश ने तमाम व्यवसायियों के तरफ से उन्हें आभार प्रकट किया है. मो दानिश ने कहा है कि देश के करोड़ों आम नागरिक व व्यवसायी वर्ग लंबे समय से यह चाहते थे कि वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) की व्यवस्था व ज्यादा सरल बने. देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अब केवल 02 मानक स्लैब लागू करने की घोषणा व वर्षों से चल रहे कंपनसेशन सेस को समाप्त करने का ऐतिहासिक निर्णय वास्तव में आम आदमी को राहत देने वाला कदम है. प्रधानमंत्री के वायदों में जीएसटी सुधार में रोजमर्रा की जरूरी चीजें और भी सस्ती होंगी, कारोबारियों पर टैक्स अनुपालन का बोझ कम होगा, कर प्रणाली पारदर्शी और आसान बनेगी, साथ हीं देश की अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार होगा पर उन्हें साधुवाद दिया है. दानिश ने कहा कि यह कदम जिंदगी को आसान बनाने व जिंदगी व व्यापार को और ज्यादा सरल बनाने का योगदान देगी. जो देश के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी. इससे उपभोक्ताओं, छोटे व्यापारियों, उद्योगों व राज्यों सभी को दीर्घकालीन लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व व जनता-हितैषी निर्णयों के लिए व्यापारी वर्ग ने धन्यवाद किया है. व्यापारी वर्ग में जनता सूट वस्त्रालय, साइमा ट्रेडर्स, नेशनल ट्रेडर्स, जेडी कोल सप्लायर सहित अन्य ने खुशी जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

