अररिया. अररिया जिला थांग-टा संघ की ओर से आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त प्रतिभागियों को अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो रामदयाल पासवान ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है. गत वर्ष के राष्ट्रीय स्तर में विजेता खिलाड़ियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. अररिया कॉलेज के सभी शिक्षकगण ने उनकी कड़ी मेहनत को सराहा व भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही इस वर्ष के राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को गोवा में आयोजित 31वीं सब-जूनियर व सीनियर राष्ट्रीय थांग–टा प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. प्रधानाचार्य ने कहा कि खेल कूद को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. जिस भी चीज की जरूरत होगी, उसे पूरा किया जाएगा. अररिया कॉलेज अररिया के खेल पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए कोच संतोष कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह परिणाम उनके सच्ची लगन व मेहनत की है. इस मौके पर पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो अशोक पाठक, डॉ अलका कुमारी, डॉ नीतू कुमारी, डॉ हेना नकवी, डॉ राजेश मोहन, डॉ फैयाज, थांग–टा संघ के उपाध्यक्ष कन्हैया मिश्रा के अलावा अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

