12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थांग-ता मार्शल आर्ट के खिलाड़ी अब असम में दिखायेंगे प्रतिभा

चार खिलाड़ी होंगे शामिल

अररिया. असम के गुवाहाटी में आयोजित 31वीं जूनियर राष्ट्रीय थांग-ता प्रतियोगिता 2025 में अररिया से चार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने जा रहे हैं. प्रतियोगिता आगामी 22 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगी. बताया गया कि जूनियर बालिका वर्ग में जिला मुख्यालय स्थित ऑफिसर कॉलोनी मीरा टॉकीज निवासी मो मुजाहिद खान की पुत्री फिजा खान 48 किलोग्राम स्टाइल वन में, अररिया आरएस निवासी सुधीर कुमार गुप्ता की पुत्री रुनक कुमारी 52 किलोग्राम स्टाइल टू में, जिला मुख्यालय स्थित गाछी टोला अररिया बाजार के निवासी संतोष भगत की पुत्री जानवी कुमारी 56 किलोग्राम स्टाइल वन में के साथ जूनियर बालक वर्ग में बरदाहा सिकटी निवासी स्व हृदय नारायण पासवान के पुत्र लक्की कुमार 60 किलोग्राम स्टाइल वन में भाग लेने जा रहे हैं. इनके साथ कोच संतोष कुमार होंगे. उक्त जानकारी अररिया जिला थांग-ता संघ के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिन्हा व उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार मिश्रा ने दी. कहा कि सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे व पूर्व के खिलाड़ियों की तरह जिले का नाम रोशन करेंगे. मौके पर संघ के सभी पदाधिकारी, कॉलेज कर्मी में डॉ सुलोचना कुमारी, डॉ अलका कुमारी, डॉ नीतू कुमारी, सीनियर खिलाड़ी दिवाकर कुमार, ईशा कुमारी, इशिका कुमारी, सुमित, विकाश, खुशबू ने भी उनके बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel