कैंडल मार्च के दौरान शिक्षकों का छलका दर्द. एसडीपीओ सुशील कुमार ने दिया भरोसा, कहा जल्द होगा मामले का उद्भेदन अररिया. अररिया वर्मा सेल से शिक्षकों ने शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालकर साथी शिक्षिका नरपतगंज प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय कन्हैली में कार्यरत शिवानी कुमारी की हत्या पर गहरी शोक व वेदना व्यक्त की. वर्मा सेल से निकला कैंडल मार्च चांदनी चौक होते एसपी आवास तक पहुंचा. एसपी अंजनी कुमार के अनुपस्थिति में डीएसपी सुशील कुमार से मिला प्रतिनिधिमंडल को डीएसपी ने जल्द मामले के उद्भेदन का भरोसा दिया. शिक्षकों के इस शांतिपूर्ण कैंडल मार्च में कई समाजसेवी भी शामिल रहें. शिक्षक नेता हाजी जाफर रहमानी, मो आफताब फिरोज़, राहुल झा, राजेश कुमार, यहया नशीम, शाहनवाज आलम, दीनबंधु यादव, विजय कुमार गुप्ता, शदरुल इस्लाम, अच्छे लाल कुशवाहा, सभाजीत मौर्य आदि ने संयुक्त तौर पर पुलिस अधीक्षक से इस मामले पर गंभीरता से जांचोपरांत दोषियों के लिए न्यायिक प्रक्रिया से मृत्युदंड की मांग की है. शिक्षकों के साथ समाजसेवी फैसल जावेद यासीन, जिप सदस्य शबा फैसल ने भी एसडीपीओ सुशील कुमार से मुलाक़ात कर गहरी चिन्ता व दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों को निरीह प्राणी के जैसे व्यवहार करना व इस तरह दिनदहाड़े गोली मार देना मानवता को शर्मशार करता है. शिक्षकों ने कहा कि अपने घरों से दूरदराज़ नौकरी कर रहे शिक्षक/शिक्षिकाओं में लगातार अपने सुरक्षा को लेकर चिंता की स्थिति बनी रहती है. शिक्षक सिर्फ अराजक तत्वों से हीं नहीं बल्कि अपने बीच के स्थानीय कर्मियों के षड्यंत्र का शिकार भी आए दिन हो जाते हैं, ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा दूरदराज़ नौकरी कर रहे शिक्षक/शिक्षिकाओं का स्थानांतरण उनके घरों के आस-पास कर दिया जाए तो वो इस प्रकार के षड्यंत्र का शिकार होने से तो बचेंगे हीं साथ हीं तनावमुक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी दे पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

